उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के ‘पीसीएस-प्री’ और ‘आरओ-एआरओ’ की परीक्षा दो दिन में संपन्न कराने के निर्णय के विरोध में छात्र प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार सुबह से पुलिस बैरिकेटिंग लगाकार धरनास्थल पर पहुंच रहे छात्रों को रोकने की कोशिश कर ही है. साथ ही पुलिस ने धरनास्थल पर बैठे छात्रों को जबरन उठाने की कोशिश की है.
इस बीच धरना दे रहे एक छात्र ने सपा चीफ अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. आपको बता दें कि गुरुवार को छात्रों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद, छात्रों का प्रदर्शन जारी है और वे अपनी मांग पूरी होने तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इस परीक्षा में करीब 10 लाख छात्रों की बैठने की संभावना है और उनका कहना है
इससे परीक्षा को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सकता है और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. छात्रों की मांग है कि एक बार जब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाती है, तो परीक्षा के नियमों में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा के नियमों में बदलाव केवल प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही किया जा सकता है.