# बिग बॉस 17 : पहले नॉमिनेशन में ही निशाने पर मन्नारा चोपड़ा

(मानवीय सोच) : कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 आज से शुरू हो गया है. इस बार बिग बॉस 17 में एक से एक बढ़ के कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है. इन 17 कंटेस्टेंट में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, मन्नारा चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सितारें शामिल हैं. लेकिन असली मजा तब आया जब इस सीजन के पहले दिन कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली है. दरअसल ज्यादातर घरवाले मन्नारा चोपड़ा को टारगेट करते नजर आ रहे हैं.

बता दें बिग बॉस 17 में इस सीजन के पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स के हवाइयां उड़ने लगी है. शॉक तब लगता है, जब ‘दिल रूम’ में रहने वाले कंटेस्टेंट्स मन्नारा चोपड़ा का इविक्शन चाहते हैं. यानी वो सभी मिलकर मन्नारा को नॉमिनेट कर देते हैं. अपने ही लोगों की खुद्दारी देखकर मन्नारा रोने लगती हैं, जिसके बाद बिग बॉस उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाते हैं.