बुलंदशहर (मानवीय सोच) योगी सरकार में राज्यमंत्री और बुलंदशहर की शिकारपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा के बेटे का लोगों को नोट बांटने का मामला सामने आया है। नोट बांटते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में शर्मा के बेटे कुश अपने वाहन के पास ढोल की थाप के बीच लोगों को 100-100 रुपये के नोट बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दावा किया गया है कि पैसे लेने वाले लोग ढोलकिया थे।
वीडियो वायरल होने पर मंगलवार को एसडीएम शिकारपुर आशीष कुमार सिंह ने राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए 24 घंटे में लिखित में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है।
नोटिस में आरओ ने कहा है कि आपकी पार्टी के कार्यकर्ता इलाके के लोगों को नगदी बांट रहे हैं। यह प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। 24 घंटे के भीतर इस पर लिखित स्पष्टीकरण दें।