# भारत के चंद्रयान-3 के बाद शुरू हो गई मून मिशन की नई रेस?

नई दिल्ली : (मानवीय सोच)  भारत के चंद्रयान-3 मिशन के बाद रूस ने लूना-25 भेजा. अब जापान अपना स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून (SLIM) और एक्स-रे इमेजिंग एंड स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन (XRISM) भेजने वाला है. जापानी मून मिशन की लॉन्चिंग 26 अगस्त 2023 को सुबह करीब 6 बजे के आसपास होगी 

जापानी स्पेस एजेंसी JAXA के तानेगाशिमा स्पेस सेंटर के योशीनोबू लॉन्च कॉम्प्लेक्स से लॉन्चिंग की जाएगी. लॉन्चिंग के लिए 27 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक रिजर्व लॉन्च पीरियड संभाल कर रखा है. यानी पहले दिन किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर इन 18 दिनों के बीच किसी भी समय रॉकेट को लॉन्च किया जा सके

लॉन्चिंग जापानी स्पेस एजेंसी के H-2A रॉकेट से की जाएगी. स्लिम मिशन में जापान चांद पर लैंडिंग की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना चाहता है. वह भी बेहद सटीकता के साथ. यह एक हल्का रोबोटिक लैंडर है. जिसे तय स्थान पर ही उतारा जाएगा. उसकी जगह में कोई बदलाव नहीं होगा. ताकि सटीक सॉफ्ट लैंडिंग का प्रदर्शन किया जा सके.