नई दिल्ली (मानवीय सोच) मौनी रॉय की वेडिंग में बेहद करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. इन करीबी दोस्तों की लिस्ट में मंदिरा बेदी का नाम भी शामिल है. मंदिरा मौनी की शादी में मस्ती करते हुए और जमकर थिरकते हुए भी दिखाई दीं. लेकिन अब मौनी के साथ मंदिरा की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें नई नवेली दुल्हन से ज्यादा मंदिरा बेदी की बेहद टाइट और छोटी ड्रेस फैंस का ध्यान ज्यादा खींच रही है.
बेहद छोटी ड्रेस में नजर आईं मंदिरा
इस लेटेस्ट तस्वीर में मंदिरा बेदी नई नवेली दुल्हन मौनी रॉय और उनके पति सूरज के संग पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में ये तीनों सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं जिसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की छोटी सी ड्रेस पहनी हुई हैं.
पहनी रिवीलिंग ड्रेस
सामने आई तस्वीरों में मंदिरा बेदी काले रंग की ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हैं जो बेहद छोटी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बूट्स पहने हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप भी किया हुआ है. एक्ट्रेस इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि मौनी से ज्यादा मंदिरा पर फैंस की नजर अटक रही है.
तस्वीर शेयर कर लिखा खास मैसेज
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे दोस्त मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन तोहफे हैं. जो दोस्त हमेशा आपके लिए लॉयल रहते हैं तो आप भले ही परेशान क्यों ना हो तो खुश हो जाते हैं. वो आपकी तब भी मदद करने से हिचकते नहीं जब आप गलती करते हैं. मैं अपने दोस्तों से बेहद प्यार करती हूं. ऐसे दोस्तों का साथ मिलना मुश्किल है लेकिन ये आपके साथ जिंदगी भर रहते हैं.’
दो रिवाजों से मौनी और सूरज ने की शादी
मौनी ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए.
कौन हैं सूरज नांबियार
मौनी जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज इन सभी से दूर एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं. सूरज का जन्म 6 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में जैन परिवार में हुआ था. अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की. बाद में, 2008 में, उन्होंने आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु में सिविल इंजीनियरिंग की. सूरज एक बिजनेसमैन होने के साथ दुबई बेस्ड इंवेस्टमेंट बैंकर भी हैं. उनके एक भाई भी हैं. जिनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सूरज को-फाउंडर भी हैं. ये कंपनी पुणे में हैं
.