गोंडा (मानवीय सोच) यूपी में गोण्डा जिले के परसपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि एसटीएफ अम्बेडकर नगर जिले के रहने वाले इनामी बदमाश विजय सिंह का पीछा करते करते गोण्डा जिले के परसपुर क्षेत्र पहुंच गई थी। परसपुर क्षेत्र के पाण्डेपुरवा चौराहे के पास भाग रहे बदमाश ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ जवानों की गोली से बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने धर दबोचा। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कई मामलों में वांछित बदमाश के पास से बड़ी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद किये गये हैं।