नोएडा (मानवीय सोच) : आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े ओरिस समूह और उससे संबंधित कंपनियों के नोएडा और ग्रेटर नोएडा परिसरों में छापामारी की है. अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी विभाग के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के अधिकारियों ने की है. आयकर विभाग की टीम ने समूह के नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गुरुग्राम स्थित परिसरों की तलाशी ली थी.
सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न बिल्डरों के तमाम ठिकानों पर छापेमारी की. मीडिया को जारी बयान में एक स्थानीय अधिकारी ने ऑरिस ग्रुप के बारे में जानकारी दी है कि ऑरिस ग्रुप को 2011 में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट ग्रीन बे गोल्फ विलेज के लिए जमीन आवंटित की गई थी