मास्को (मानवीय सोच) रूस और यूक्रेन के बीच तेज होती जंग के बीच रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन की सरकार बेलारूस में शांति वार्ता के लिए तैयार हो गई है। रूसी मीडिया का यह भी कहना है कि यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल बेलारूस के लिए रवाना हो गया है, जहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे।
इस बीच ये भी खबर है कि खारकीव में यूक्रेन की सेना ने रूस का कब्जा वापस ले लिया है। यूक्रेन के गवर्नर का दावा है कि खारकीव में यूक्रेन की सेना ने रूसी सैनिकों को खदेड़ कर कब्जा वापस ले लिया है। इससे पहले खारकीव में यूक्रेन और रूसी सेनाओं के बीच जोरदार जंग देखने को मिली थी।
वहीं, राजधानी कीव में रूसी सेना के दबदबे की सूचना आ रही है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। यूक्रेन जमीन पर सैनिकों के जरिए और राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भी रूस को लगातार घेरे हुए हैं। लेकिन पुतिन अपने सैनिकों को पीछे हटाने से राजी नहीं हैं।