उत्तर प्रदेश # लखनऊ में मूसलाधार बारिश से आफत, सड़कों पर भरा पानी Editor@MS September 11, 2023 लखनऊ में मूसलाधार बारिश से आफतसड़कों पर भरा पानी उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) कई शहरों में भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से लखनऊ की सड़कों का बुरा हाल है. कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. कुछ जगहों पर कॉलोनियों के घरों तक में पानी पहुंच गया है. वहीं, तेज बारिश के बाद मुख्य सड़क धंस गई