असम : (मानवीय सोच) मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि लोगों को यह समझना चाहिए कि भारत सबसे ज्यादा आतंकवाद का शिकार रहा है। जो भी लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं उन्हें बस यही सोचना चाहिए कि वह आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
भारत में हमास के समर्थन में सड़क पर उतरे लोगों से संबंधित एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क पर उतरना उनका काम है और जेल भेजना हमारा काम है। जो लोग सड़क पर उतर रहे हैं, उन्हें जेल भेज देना चाहिए। हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को मां विंध्यवासनी का दर्शन-पूजन किया। मंदिर से बाहर निकलने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत दिन से मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन का मन था।