वियना अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव के संगीत प्रतियोगिता में भारत की इरा शिंदे और वंशी मुदालियार ने 10 से 14 वर्ष की आवाज श्रेणी में रजत पदक जीता है जबकि अलाभ्या काम्बले ने कांस्य पदक जीत. इसके अलावा 15 से 19 वर्ष की आवाज श्रेणी में प्रतिभा काडू ने कांस्य पदक जीता है. इन सभी लड़कियों को सुश्री राहेल शेकातकर द्वारा प्रशिक्षित किया गया था. बता दें कि 5 से 10 अगस्त के बीच वियना में आयोजित इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक देशों ने भाग लिया था.
आपको बता दें कि दुनियाभर से प्रतिभाशाली संगीतकारों को एक साथ लाने वाला वियना अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव ने संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया था. ये प्रतियोगिता वियना शहर में आयोजित हुई थी जो कि दो राउंड में बांटी गई थी. पहले राउंड में प्रतिभागियों को अपने प्रदर्शन की वीडियो रिकॉर्डिंग जमा करनी थी और दूसरा राउंड 5 से 10 अगस्त, 2024 के बीच वियना में हुआ. इस प्रतियोगिता का समापन 10 अगस्त, 2024 को वियना में ग्रैंड फिनाले कॉन्सर्ट के साथ हुआ.