लखनऊ (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और चंदौली की 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022
बस्ती की रुधौली सीट से राजेन्द्र चौधरी, बस्ती सदर से महेन्द्र यादव, महराजगंज की फरेंदा सीट से परशुराम निषाद, कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्ता, कुशीनगर से राजेन्द्र प्रताप राव ‘बंटी राव’, देवरिया से पिंटू सैंथवार, देवरिया की बरहज सीट से विजय रावत, मऊ की मधुबन सीट से सुधाकर सिंह, बलिया की बैरिया सीट से जय प्रकाश अंचल और चंदौली की सैयदराजा सीट से मनोज सिंह डब्लू को उम्मीदवार घोषित किया है।
आज थम जाएगा पहले चरण का प्रचार
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। पहले चरण के चुनाव के लिए आज शाम (मंगलवार) से चुनाव प्रचार थम जाएगा। 14 फरवरी को प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान होगा। 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठवें चरण का मतदान तीन मार्च और सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा। परिणाम 10 मार्च को आएंगे।