# सीएम नीतीश कुमार ने अचानक पकड़ ली अपने मंत्री की गर्दन

बिहार : (मानवीय सोच) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मजाकिया मूड़ में थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने अचानक अपने एक मंत्री की पीछे से गर्दन पकड़ ली…और एक शख्स के माथे से माथा टच करवाया.

इस वाक्या का वीडियो अब खूब देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ते हैं और उनके सामने ही मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है. मुख्यमंत्री के इस अंदाज को वहां मौजूद जिसने भी देखा वो अचंभित रह गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह कहते सुना गया, “हमारे पास एक पुजारी भी है जो टीका लगाता है.” वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग हंस भी दिए. हालांकि, कई लोगों ने कहा— उनकी मंशा साफ नहीं थी. मुख्यमंत्री के इस भाव से मंत्री अशोक चौधरी और वहां उपस्थित अन्य लोग आश्चर्यचकित रह गए.