# सीएम योगी की नाराजगी के बाद डीएम प्रतापगढ़ पर गाज, सात आईएएस का तबादला

लखनऊ : (मानवीय सोच) राज्य सरकार ने रविवार को सात आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें चार जिलों के डीएम शामिल हैं। शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री ने लचर कार्यशैली के लिए फटकारा था, जिसके बाद उनको हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन को प्रतापगढ़ भेजा गया है।

इसके अलावा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है। कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा को कासगंज का डीएम बनाया गया है। रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी एवं गोरखपुर के संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।