सुनील चौधरी बनाए गए वन विभागाध्यक्षBy manviya soch / November 30, 2024 उत्तर प्रदेश में मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी को नियुक्त किया गया है। सुनील चौधरी 1989 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले इस पद पर सुधीर कुमार शर्मा तैनात थे। इनकी सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर सुनील चौधरी को नियुक्त किया गया है।