राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार दोपहर को घोषित कर दिए। छात्र http://neet.ntaonline.in./ पर क्लिक कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यह परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है। नीट-यूजी के परिणाम पांच जून को घोषित किए गए थे, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इन्हें इस प्रारूप में प्रकाशित किया गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परिणाम आधिकारिक
वेबसाइट exams.nta.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभी उन केन्द्रों का परिणाम नहीं जारी किया गया है, जहां पर पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। क्योंकि अभी इस मामले में जांच चल रही है। अन्य परीक्षार्थियों के भविष्य को देखे हुए सेंटर्स के अनुसार परिणाम जारी हुआ है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को एनटीए को निर्देश दिया था कि वह 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक नीट यूजी के नतीजे घोषित करे।
इसी साल पांच मई को हुई थी परीक्षा
इसी साल बीते 5 मई को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी, इसमें 23 लाख 33 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के बाद से ही पेपर लीक और गड़बड़ियों की बात उठने लगी थीं। सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी दो दर्जन से ज्यादा याचिकाएं लंबित हैं, जिनमें पूरी परीक्षा रद्द कर इसे नए सिरे से कराने और कोर्ट की निगरानी में गड़बड़ियों की जांच कराने की मांग की गई है।