ब्रेकिंग न्यूज़
अमित शाह और रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया ₹9,000 करोड़ का यमुना सफाई अभियान‘मलिक’ रिलीज़ : राजकुमार राव की दमदार अदाकारी और सिस्टम से टकराती एक आम आदमी की कहानीआज गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ जी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना कीगुजरात में फिर पुल हादसा: वडोदरा में ब्रिज गिरा, 13 लोगों की मौत।MVAG 2025: अब OLA-UBER पर और सख्ती, केंद्र ने लागू किए Motor Aggregator के सख्त नियमश्रद्धा के साथ अनुशासन भी जरूरी: कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का अलर्ट मोडAIIMS और ICMR की स्टडी में खुलासा: हार्ट अटैक के मामलों में कोविड-19 वैक्सीन दोषी नहींभारत-चीन में उत्तराधिकारी विवाद गहराया : प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |अमेरिका में “America Party” की शुरुआत : एलन मस्क की नयी राजनीतिक पार्टीब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील दौरे परप्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुँचे, द्विपक्षीय वार्ता और वैश्विक सहयोग पर चर्चा की उम्मीदनीरव मोदी के भाई नेहल मोदी गिरफ्तार: मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी घोटाला‘अमरनाथ यात्रा’ में रामबन में भीषण बस टकराव, 36 ‘श्रद्धालु घायल”‘उम्मीद पोर्टल’ की हुई शुरुआत, अब वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करना हुआ नामुमकिनप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी Trinidad And Tobago पहुंचे05 एक्सप्रेसवे को प्रदेश की इकोनॉमिक ग्रोथ बनाने की दृष्टि से इन्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एण्ड लॉजिस्टिक क्लस्टर की लॉचिंग की गईसनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है।जय बाबा अमरनाथ!GHANA (घाना) देश के अक्रा (ACCRA) शहर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी…शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का हार्दिक एवं !#बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई नई फिल्म कन्नप्पा (Kannappa)

होली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा

नई दिल्ली  (मानवीय सोच)  इस महीने होली है. इस त्योहार दूसरे शहर काम कर रहे कई लोग अपने घर जाते हैं. त्योहार में घर जाने के लिए लोग ट्रेन, बस और एयर प्लेन की टिकट बुकिंग महीनों पहले ही कर लेते हैं, ताकि बाद में कोई मुश्किल न आए. लेकिन ऑफिस में काम करने वाले लोग इतने पहले प्लानिंग नहीं कर सकते. इसलिए आपके साथ कहीं ऐसा न हो कि ऑफिस से छुट्टी भी मिल जाए, लेकिन ट्रेन की टिकट कंफर्म न होने की वजह से आपको प्लान कैंसिल करना पड़े. इसको देखते हुए हम आपको बताते हैं सरकार द्वारा चालू की जाने वाली कुछ होली स्पेशल ट्रेन के बारे में, जिसमें आपको टिकट मिलना कंफर्म है और घर जाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

मुंबई और बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन संख्या 01001 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 7 से 30 मार्च तक प्रस्थान करेगी. जबकि ट्रेन संख्या 01002 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 9 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से रवाना होगी.

इन ट्रेनों के स्टॉपेज में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार मऊ और रसरा शामिल हैं.ट्रेन में एक एसी टू टियर, छह एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर क्लास और पांच सामान्य सेकेंड क्लास बोगियां होंगी.

मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस के बीच

वहीं बता दें कि पश्चिम रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हालिया किए गए ट्वीट में कहा गया है कि, होली उत्सव के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से स्पेशल किराए पर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 09039, 09035, 09005 और 09006 की बुकिंग 2 मार्च, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर की जा सकेगी.

मुंबई से चलने वाली अन्य स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नं. 09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

ट्रेन नं. 09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

ट्रेन नं.09035 बांद्रा टर्मिनस से  कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी

ट्रेन नं. 09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

ट्रेन नं. 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

ट्रेन नं. 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी. यह उसी दिन रात 11.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

यात्री ध्यान दें कि ट्रेन नं. 09039, 09035, 09005 और 09006 2 मार्च, 2022 से खुलेंगी. इसके अलावा, ये ट्रेनें स्पेशल किराए पर पूरी तरह से आरक्षित होंगी.

आनन्‍द विहार टर्मिनल से उधमपुर होली स्‍पेशल

04053 आनन्‍द विहार टर्मिनल-उधमपुर आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04054 उधमपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात्रि 09.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

यह स्‍पेशल रेलगाड़ी गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्‍मूतवी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

आनन्‍द विहार टर्मिनल से वाराणसी होली स्‍पेशल

04052 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 06.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल वाराणसी पहुंचेगी. यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दिल्ली से पटना की होली स्पेशल ट्रेनें

04066 दिल्‍ली जं0-पटना ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 15.03.2022,16.03.2022,20.03.2022 और 21.03.2022 को दिल्‍ली जं0 से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04065 पटना-दिल्‍ली जं0 ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 14.03.2022,15.03.2022,19.03.2022 और 20.03.2022 को पटना से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.35 बजे दिल्‍ली जं0 पहुंचेगी.

 

Scroll to Top