लखनऊ : (मानवीय सोच) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छापा मारकर मेडिकल परीक्षा की बदली गई 300 कॉपियों को बरामद किया है। इन कॉपियों में हेराफेरी का खुलासा होने के बाद तत्कालीन कुलपति विनय कुमार पाठक ने सुरक्षित रखवा दी थीं। इसकी पुख्ता सूचना पर विवि पहुंची ईडी की टीम ने कॉपियों को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से परीक्षा कराने वाली एजेंसी के संचालक डेविड मारियो डेनिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अधिकारियों के मुताबिक बीएएमएस परीक्षा की इन बदली कॉपियों को तत्कालीन वीसी के निर्देश पर डेविड मारियो की एजेंसी के कार्यालय से लाकर सुरक्षित रखवाया गया था। शुक्रवार को ईडी ने डेविड मारियो की एजेंसी के कर्मचारी अमरदीप को राजधानी स्थित अपने जोनल कार्यालय में बुलाकर कई घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान उससे हाइजिया के फॉर्मेसी कॉलेज की काॅपियों के बारे में भी पूछा गया
लेकिन उसने सारा ठीकरा मारियो पर फोड़ दिया। दरअसल, मारियो की एजेंसी में काम करने वाले अमरदीप और दीपक सिंह के ठिकानों पर मारे गए छापों में हाइजिया फार्मेसी कॉलेज की कॉपियां मिलने से जांच का रुख बदल गया है। अब ईडी के अधिकारी मारियो और हाइजिया के संचालकों के बीच कनेक्शन तलाश रहे हैं।