एक्ट्रेस ने 4 को-स्टार्स पर लगाए यौन शोषण के आरोप

 फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों काफी चर्चा में है। 19 अगस्त को हेमा कमेटी रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही मॉलीवुड में हलचल मची हुई है। मलयालम इंडस्ट्री की फीमेल कलाकार एक-एक कर चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। अब अभिनेत्री मीनू मुनीर ने अपने साथ हुई एक ऐसी शर्मनाक घटना का खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। अभिनेत्री ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने 1 नहीं चार को-स्टार्स पर उनके साथ यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं।

मीनू मुनीर ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू, मुकेश और जयसूर्या ने साल 2013 में उनका यौन शोषण किया था। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में बताया कि एक फिल्म के शूटिंग सेट पर इन चारों ने उनके साथ फिजिकल और वर्बली दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने इस घटना का खुलासा करते हुए कुछ प्रोडक्शन कंट्रोलर्स के नाम पर से भी पर्दा उठाया है। मीनू मुनीर ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा- ‘2013 में, एक प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान इन व्यक्तियों द्वारा मुझे शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। मैंने सहयोग करने और काम जारी रखने की कोशिश की, लेकिन दुर्व्यवहार असहनीय हो गया। परिणामस्वरूप, मुझे मलयालम फिल्म उद्योग छोड़ने और चेन्नई शिफ्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा।’ मीनू ने इसके बारे में बात करते हुए आगे लिखा- “मैंने एक अखबार के आर्टिकल में दुर्व्यवहार के खिलाफ बात की थी। अब मैं अपने द्वारा सहे गए आघात और पीड़ा के लिए न्याय और जवाबदेही की मांग कर रही हूं। मैं उनके घृणित कार्यों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने में आपकी सहायता का अनुरोध करती हूं।