गोरखपुर (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल अपने चरम पर है. ऐसे में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधान सभा सीट से नामांकन किया. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर में एक मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया.
गोरखपुर से उम्मीदवार हैं CM योगी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. सीएम योगी के नामांकन के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे. गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन से पहले मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘आज श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर लोक-कल्याण एवं लोक-मंगल की कामना की.’ रुद्राभिषेक के बाद योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.