उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) मेरठ जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एआरटी (एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी है कि, पिछले सोलह महीने में अब तक कुल 80 महिलाएं प्रसव के लिए पहुंची जिनको जांच के दौरान एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. इनमें 35 महिलाएं पहले से ही इस रोग से ग्रसित थीं और उन्होंने बच्चों को जन्म दिया, तो वहीं 2022-23 में कुल 33 नए केस प्रसव के दौरान पाए गए हैं.
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय मेडिकल विभाग से जुड़े अधिकारी का कहना है कि, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी इस पर बराबर नजर रख रही है. मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर की एक रिपोर्ट के बाद बड़ी संख्या में मामले सामने आए, जिसमें बताया गया कि लाला लाजपत राय अस्पताल में प्रसव के लिए आई 80 गर्भवती महिलाओं में HIV की पुष्टि हुई थी.