नोएडा : (मानवीय सोच) बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने 15 दिन के भीतर ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहण से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वह अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ शामिल हो जाएंगे.
किसान अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
भारतीय किसान परिषद के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने यहां सोमवार को सिंह के शिविर कार्यालय की घेराबंदी की थी, जिसके बाद भाजपा विधायक का यह बयान सामने आया है. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किसान नेता सुखबीर पहलवान ने किया. जमीन अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में सदरपुर, बहलोलपुर, गेझा, बरौला, सोरखा और सर्फाबाद समेत नोएडा के 81 गांवों के ग्रामीण शामिल हैं.