सहारनपुर : (मानवीय सोच) कर्ज से परेशान पिता ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पिता ने बताया कि बेटा कोई काम नहीं करता था और गाली-गलौज भी करता था। पिता ने अपने ही पुत्र की छाती पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस ने मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कोतवाली देहात के ग्राम पुंवारका में पारस पुंडीर रहते हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उसके सगे भाई 18 वर्षीय तनिष्क की पिता मुकेश कुमार ने छाती में चाकू मार कर हत्या कर दी है और फरार हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर कोतवाली देहात मनोज चहल ने मुकदमा दर्ज कर एसएसपी को अवगत कराया। कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 24 घंटे में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आला कत्ल चाकू बरामद कर लिया है।