लखनऊ (मानवीय सोच) भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया केक काटकर चुनाव जीत का इजहार उपस्थित मंत्री व भाजपा नेताओं को आपस में मिठाई खिलाया l लोकसभा उप चुनाव में जीत मिली-CM,ये विजय पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व से मिली,’BJP सरकार के प्रति लोगों के विश्वास की मुहर है’,यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व सुफल है-CM,’समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम’,’रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार’।
