मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मीरजापुर में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारियों और जनपद के विकास कार्यों तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन, रुकने हेतु रैन बसेरे व सुरक्षा के दृष्टिगत किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। मीरजापुर नगर सहित पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया जाए। कहीं भी गंदगी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 की चर्चा करते हुए कहा कि विस्तृत क्षेत्र में आयोजित महाकुम्भ में पुलिस की व्यावहारिकता व स्वच्छता पर अधिक फोकस ही सफलता का मूल मंत्र रहा। यहां भी नवरात्रि मेले में पुलिस व्यवस्था तथा स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाए। स्वच्छताकर्मियों की ड्यूटी शिफ्टवार हो। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए समुचित स्थान पर पार्किंग सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को अधिक दूरी तक पैदल न चलना पड़े। गंगा जी में स्नान के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, उसके लिए गोताखोर, एन0डी0आर0एफ0, जल पुलिस आदि की तैनाती करायी जाए।
परिक्रमा मार्ग व दर्शनार्थियों की लगने वाली लाइनों के स्थान पर जूट की मोटी मैट बिछायी जाए। माँ विंध्यवासिनी कॉरीडोर के बाहर धूप से बचाव के लिए पर्याप्त छाजन की व्यवस्था हो। फायर सेफ्टी सुनिश्चित कर ली जाए। स्ट्रीट लाइटें क्रियाशील रहें। कॉरीडोर व फुटपाथ पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न रहे।
मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यों व निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि युवाओं को ऋण प्रदान करने हेतु बैंकां के साथ बैठक कर ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। ताकि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्राप्त आवेदनों पर कार्य किया जा सके।
वर्ष 2025 तक भारत को टी0बी0 मुक्त करना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है। इस दिशा में प्रभावी कार्य करते हुए टी0बी0 रोगियों को चिन्हित करते हुए उनका समुचित इलाज सुनिश्चित कराया जाए। प्राथमिकता के आधार पर ‘हर घर नल योजना’ के कार्यों में तेजी लायी जाए। पहाड़ी क्षेत्रों में आवेरहेड टैंक के माध्यम से जलापूर्ति की जाए। गर्मी के दृष्टिगत पूरे जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की कहीं दिक्कत न हो। आवश्यकतानुसार इसके लिए टैंकर व अन्य साधनां से जलापूर्ति की जाए। सड़कों व सी0सी0 रोड का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भू-माफियाओं, खनन माफियाओं, गो-तस्करों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जाए। इसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए। जबरन धर्मांतरण की घटनाएं न होने पाएं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाने व अन्य सुविधाओं में वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। गेहूं क्रय केन्द्रों पर कृषकों के बैठने, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि तहसील व ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक विकास योजना का नोडल अधिकारी बनाया जाए। वह योजनाओं की जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्घ कराए। जिलाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करते हुए शासन को अवगत कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।