लखनऊ : (मानवीय सोच) अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं टीकाकरण के स्तर में लगातार व्यापक सुधार हो रहा है। सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के टीकाकरण से वंचित और ड्रॉप-आउट बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका टीकाकरण करना है। प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। सामुदायिक भागीदारी के साथ हाई रिस्क एरिया, शहरी मलिन बस्तियों और पेरी-अर्बन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये शत-प्रतिशत लक्षित वर्ग को टीकाकरण से आच्छादित किया जाये।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण में जनसहयोग प्राप्त करने के लिये समुदाय में जनजागरूकता बैठकों का आयोजन कर टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया जाये। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के प्रचार-प्रसार के लिए यूनिसेफ, कोर, अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से राज्य, जिला और ब्लॉक कम्यूनिकेशन कार्ययोजना तैयार की जाए। राज्य एवं जिला मीडिया संवेदीकरण कार्यशालाओं का आयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मशहूर सेलिब्रिटी, डॉक्टरों और विभिन्न धर्मगुरुओं के द्वारा टीकाकरण के लिये अपील करायी जाये। मंदिर, मस्जिद एवं अन्य धार्मिकों स्थलों से घोषणा, माइकिंग और रैलियों का आयोजन कराया जाये।