योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली से जीते

रायबरेली  (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन वाली 36 सीटों पर हुए चुनाव में मंगलवार को मतगणना के बाद रायबरेली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होंने 2175 मतों से जीत दर्ज कर उच्च सदन में जीत की हैट्रिक लगाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 2304 मत मिले, जबकि सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह को मात्र 129 वोट मिले। इसके अलावा नर्दिलीय प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को और मनीष कौशल को 4-4 वोट मिले। गौरतलब है कि उन्होंने विधान परिषद के पिछले दो चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। विधानसभा चुनाव के बाद नवगठित योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सिंह को उद्यान एवं कृषि विपणन विभाग का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया। उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कड़ी टक्कर दी थी।

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीट पर भी भाजपा को मिली एकतरफा जीत
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार वंदना वर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की है। सहारनपुर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने मतगणना संपन्न होने के बाद भाजपा की उम्मीदवार वंदना वर्मा को 3001 मतों से विजई घोषित किया। अखिलेश ने बताया कि वंदना वर्मा को 3843 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतद्विंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ जौला को मात्र 842 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *