लखनऊ : (मानवीय सोच) अलग अलग रेलवे स्टेशन से सामान चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार। चोरी की बैटरी, वायर व अन्य सामान बरामद। सरोजिनी नगर पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान किया बरामद, भेजे गये जेल।