(मानवीय सोच) : कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) और उनकी पत्नी भानवी सिंह का तलाक का केस चल रहा है. इस बीच आज (17 अक्टूबर) राजा उदय प्रताप सिंह कोर्ट पहुंचे. उदय प्रताप सिंह राजा भैया के पिता हैं. वो भानवी सिंह के साथ साकेत कोर्ट पहुंचे. कोर्ट के सामने भानवी के वकील ने इन कैमरा सुनवाई की मांग की जिससे मीडिया ट्रायल से बचा जा सके. वहीं, राजा भैया के वकील ने कहा कि ये लोग खुद ही मीडिया के सामने आ रहे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि भानवी सिंह के वकील के मुताबिक, राजा भैया के पिता उदय प्रताप आज अपना बयान देने के लिए पहुंचे हैं. कोर्ट में उनकी अपीयरेंस दर्ज हुई है कोर्ट में उनकी अपीयरेंस दर्ज हुई है. लेकिन राजा भैया के वकील ने उदय प्रताप का बयान अभी रिकॉर्ड पर लेने से मना किया है