(मानवीय सोच) विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के पहले चरण में जयशंकर 11 और 12 मई को ढाका में रहेंगे. इसके बाद जयशंकर ढाका से रवाना होंगे और 13 से 15 मई तक स्वीडन जाएंगे. वह तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बेल्जियम जाएंगे. जहां वे दो दिन 15 और 16 मई तक रुकेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज बांग्लादेश, स्वीडन और बेल्जियम की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय ढांचे के तहत तीन देशों के साथ भारत के जुड़ाव को और मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे की जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि वह अपने दौरे के दौरान बांग्लादेश पहुंचे हैं. जहां उनका स्वागत विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने किया.