उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) वाराणसी में एक महिला अधिकारी ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.दरअसल, वायरल वीडियो वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का है.
यहां आबादी की जमीन को नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी अवैध कब्जे से मुक्त कराने पहुंची थीं. उसी दौरान महिला अधिकारी और एक युवती के बीच कहासुनी हो गई. इस पर नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन पर कुछ ग्रामीण मकान बनाकर अवैध रूप से रह रहे हैं हाईकोर्ट के आदेश पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी राजातालाब, मिर्जामुराद और कपसेठी के थानों की फोर्स लेकर मंगलवार को जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंची थीं.