वाराणसी : (मानवीय सोच) देशभर की 23 प्रमुख हस्तियों को पुरुषोत्तम ‘कैरेक्टर ट्री’ सम्मान से नवाजा गया। पुरुषार्थ आश्रम हरिद्वार के महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज, राजनीतिक क्षेत्र में डॉ. सतीश पूनिया, कला संगीत में प्रसिद्ध गायक उदित नारायण सहित विभिन्न क्षेत्र की विभूतियां को सम्मानित किया गया।
‘कैरेक्टर ट्री’ सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये डॉ. पूनिया ने कहा कि, वैसे तो इस सम्मान से बड़ा आज गुरुजी के श्रीमुख से पुरुषोत्तम का विवेचन था, जितने विराट भगवान राम जी हैं उतना ही विराट विवेचन स्वामीजी ने किया है।
मुझे पता नहीं मैं इस पुरस्कार के लायक हूं या नहीं हूं, मुझे यह भी नहीं पता कि इस पुरस्कार के लिए गुरुजी ने मुझे क्यों चुना है। राजनीति और राजनेताओं के बारे में देश में धारणा अलग है, पर जैसा स्वामी जी ने पुरुषोत्तम की मीमांसा में कहा, राम संधि, समन्वय और लोकतंत्र का प्रतीक हैं, उसके प्रारूप हैं। भगवान राम में और भारत में साम्यता दिखती है, इसलिए भारत का नेतृत्व आज एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की बात करता है।