लखनऊ : (मानवीय सोच) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर बड़ी घोषणा की है और कहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल के विनिर्माण स्थल पर तेजी से काम हो रहा है और उम्मीद है कि आने वाले साल में फरवरी या मार्च के बाद लखनऊ की धरती पर मिसाइल का उत्पादन शुरू हो जाएगा. उन्होंने ये बात एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा.
अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ में दूसरे दिन के दौरे पर रक्षामंत्री ने गोमती नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर बात की. इसी के साथ कहा कि डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) प्रयोगशाला का कार्य भी जल्द पूरा होगा जिसका लाभ लखनऊ वासियों को मिलेगा.
हमने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा गलियारा के जरिए रक्षा विनिर्माण के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार किया है.” उन्होंने अपने बयान को जारी रखते हुए कहा कि, यूपीडीआईसी के बारे में मुझे बताया गया है कि इस गलियारे के लिए करीब 1,700 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की योजना है, जिसमें से 95 प्रतिशत से अधिक भूमि का पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है.”