# सीएम योगी की चेतावनी : बहन-बेटी के साथ छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) शोहदों और मनचलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से वार्निंग दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि,” कानून संरक्षण के लिए है लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास करने की इजाजत किसी को नहीं है.” उन्होंने कहा कि, कानून सुरक्षा के लिए है, लेकिन यदि किसी ने बहन-बेटी के साथ छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे. उसे यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा.” इसी के साथ सीएम ने कहा कि, हमें सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण देना होगा. कानून संरक्षण के लिए है और कानून को बंधक बनाकर कोई किसी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का प्रयास न करे.

बता दें कि रविवार को गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया और इसी के बाद वह उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर जिक्र किया.मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं के बारे में कहा कि, सरकार विकास, लोक कल्याण व बिना भेदभाव सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित और समर्पित है