# एटा में सनसनीखेज घटना पहले 30 लाख का बीमा कराया, फिर कर दी युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) एटा में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बीमा के 30 लाख रुपये हड़पने के लिए एक व्यक्ति ने दोस्त की हत्या कर दी. यह केस सामने आया तो पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट देखकर हत्या की साजिश रची थी

जानकारी के अनुसार, थाना निधौलीकलां में करीब पांच दिन पूर्व एक युवक की हत्या कर दी गई थी. दरअसल, 25 सितंबर 2023 को थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला सीर निवासी सोवरन सिंह ने निधौलीकलां थाने में तहरीर देकर कहा था कि उसके 35 वर्षीय बड़े बेटे चरनसिंह और बहू के बीच विवाद चल रहा था

इससे नाराज होकर बहू 15 दिन पहले मायके चली गई थी. इस बात से परेशान होकर चरनसिंह 24 सितंबर की शाम घर से कहीं चला गया था पुलिस को तहरीर दिए जाने के बाद 25 सितंबर को निधौलीकलां क्षेत्र में गहराना के पास चरनसिंह का शव मिला. उसके शरीर पर काफी चोटें थीं पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया