# SGPGI : दूसरा प्लाज्मा सेल ल्यूकेमिया ट्रांसप्लांट भी हुआ सफल

लखनऊ : (मानवीय सोच) एसजीपीजाई के हिमेटोलॉजी विभाग ने ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीज में प्लाज्मा सेल ल्यूकेमिया प्रत्यारोपण कर उसकी जान बचाने में सफलता पाई है। संस्थान में यह दूसरा प्लाज्मा सेल ल्यूकेमिया प्रत्यारोपण है। अब तक यहां दौ से अधिक बोन मैरो प्रत्यारोपण किए जा चुके हैं। हेमेटोलॉजी विभाग के बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी ) यूनिट में मार्च 2023 में रामबाबू मेहरोत्रा (67) नामक मरीज पहुंचा।

जांच में उन्हें प्लाज्मा सेल ल्यूकेमिया होना पाया गया। मरीज को सेरेब्रो- वस्कुलर और पार्किसंन्स की समस्या भी थी। उन्हें कीमोथेरेपी दी गई। इस दौरान निमोनिया होने से स्थिति गंभीर हो गई, लेकिन चिकित्सकों की टीम ने उन्हें विभिन्न एंटी वायरल दवाओं से ठीक किया। ठीक होने के बाद बोन मैरो प्रत्यारोपण की जरूरत बताई गई। काउंसिलिंग के बाद मरीज को आटोलॉगस स्टेम सेल ट्रांसप्लांट (एएससीटी) में लिया गया।

हेमेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्यारोपण के बाद अब मरीज पूरी तरह से ठीक है और उसे छुट्टी दे दी गई है। विभाग द्वारा यह दूसरा प्लाज्मा सेल ल्यूकेमिया प्रत्यारोपण है। जबकि अन्य तरह के करीब 200 से अधिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं।