प्रतापगढ़ लोकसभा में सूरज की बढ़ती तपिश के साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। लोकसभा की पांचों विधानसभाओं में दोपहर तीन बजे तक आठ घंटे में 41.94 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और ने भी चमरुपुर शुक्लान बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। इसके अलावा राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास के लालगंज बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।प्रतापगढ़ लोकसभा में कुल 18,33,312 वोटर हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,70, 013 है। 8,63,294 महिला मतदाता हैं। पांच थर्ड जेंडर वाेटर है। भाजपा, सपा, बसपा समेत 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दोपहर तीन बजे तक सदर प्रतापगढ़ विधानसभा में 40.21 प्रतिशत, विश्वनाथगंज में 40.53 प्रतिशत, पट्टी में 44.06 प्रतिशत, रामपुर खास में 40.52 प्रतिशत और रानीगंज विधानसभा में 42.11 प्रतिशत वोट डाले गए। वोट डालने में पट्टी विधानसभा अभी भी सबसे आगे है।
