लखनऊ में डिवाइडर पर चढ़ी टाटा सुमो ने 4 लोगों को कुचला।…

मंगलवार देर रात 1:00 बजे हसनगंज में नदवा रोड पर लगभग 110 ऐसे 120 के बीच स्पीड में एक टाटा सुमो डिवाइडर पर चढ़ गई। वहां चार लोग सो रहे थे उन चारों को कुचल दिया। उनमें से दो की मौत हो गई है और दो गंभीर हालत में है। आखिर में गाड़ी लोहे के पोल से टकराने पर रुकी।

हादसे के बाद चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और गाड़ी के नीचे दबे लोगों को निकाला तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस वहां उपस्थित हुई जो लोग घायल थे उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला हसनगंज इंस्पेक्टर डीके सिंह ने जांच शुरू कर दी है। CCTV में देखने पर पता चला की गाड़ी का नंबर (UP 32 EL 4582) से ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश जारी है। अभी यह भी पता नहीं चला है कि आरोपी नशे में था या नहीं। इंस्पेक्टर का कहना है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मरने वालों में से एक की उम्र 20 वर्ष और दूसरे की 40 वर्ष है। मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के वक्त जो लोग वहां मौजूद थे उन्होंने बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी और टायर फटने के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई और सड़क के किनारे सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गई।