लखनऊ में खाना बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट।

रविवार को सुबह लखनऊ (अंबेडकर नगर के शिवपुरा इलाके) में लगभग 7:30 बजे अजय गौतम की पत्नी सोनम खाना बना रही थी तभी उन्हें संदेह हुआ कि कहीं से जलने की महक आ रही है। उन्होंने देखा कि उनके किचन में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। तब वे तुरंत अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर भागी और मदद के लिए शोर मचाने लगी। जैसे ही लोगों ने उनकी आवाज सुनी लोग तुरंत मदद के लिए आए लेकिन जब तक लोग आए तब तक सिलेंडर में ब्लास्ट हो चुका था। इतनी तेज धमाका हुआ कि घर की दीवारें और छत गिर गई आसपास के लोग घबराकर भागने लगे और किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस वहां फायर ब्रिगेड को लेकर तुरंत उपस्थित हुई। उनके मकान में हुए इस हादसे के कारण उन्हें बहुत नुकसान हुआ पर सोनम की समझदारी की वजह से किसी भी बच्चे को या उन्हें कोई भी नुकसान नहीं हुआ।