शनिवार को वजीरगंज में स्थित एक कचहरी के पास देर रात वकीलों के दो पक्षों में फायरिंग हुई। दोनों पक्षों के वकीलों को फायरिंग से गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर की और पुलिस थोड़ी ही देर में वहां पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया और FIR भी दर्ज कराई।
उनके साथियों ने दोनों को केजीएमयू ड्रामा सेंटर पहुंचाया वहां जाकर डॉक्टर ने बताया कि, पहले पक्ष के अधिवक्ता अंबिका सिंह उर्फ डब्बू सिंह निवासी मडियांव और दूसरे पक्ष के अधिवक्ता साकिब निवासी मलिहाबाद मिर्जागंज की स्थिति ज्यादा गंभीर है। डीसीपी ने बताया है कि FIR दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। घटनास्थल के आसपास कोई भी कैमरा नहीं था, जिसके कारण सही घटनाक्रम का पता नहीं चल सका है।