CP नोएडा लक्ष्मी सिंह ने 500 पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी

CP नोएडा लक्ष्मी सिंह द्वारा गर्मी में धूप व लू/हीट वेव से बचने के लिए ट्रैफिक में डयूटीरत लगभग 500 पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट (थर्मोस्टील वाटर बोतल, चश्मा, मास्क, इलेक्ट्रॉल पाउडर व Glucon-D) वितरित की गई.