बदायूं में दो बालकों की हत्या के आरोपित 25 के इनामी जावेद की बरेली में लोकेशन मिली। लोकेशन के आधार पर बदायूं पुलिस ने सैटलाइट बस अड्डे पर दबिश दी। इससे पहले जावेद भाग निकला। पुलिस जावेद के भाई व घर वालों को लेकर बदायूं रवाना हुई है।
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
इस बीच बरेली पुलिस को जावेद की तलाश को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। टीम जावेद के बारे में जानकारी जुटा रही है। जानकारी में सामने आया की सेटेलाइट से आरोपित रोडवेज बस पर बैठकर लखनऊ भागने की फिराक में थे। फिलहाल आरोपित की बरेली में लोकेशन के बाद सभी थानों की फोर्स अलर्ट हैं।
क्या है बदायूं हत्याकांड
बदायूं जिले के बाबा कालोनी में मंगलवार शाम हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर दो सगे भाइयों की उस्तरे व चाकू से निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके में काफी तनाव था, गुस्साई भीड़ ने दो दुकानों में तोड़फोड़ भी की। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार हत्यारोपित साजिद को चार घंटे में एनकाउंटर में ढेर कर दिया।