हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की धीमी शुरुआत हुई है। आज भी बाजार लाल निशान पर खुला है। सोमवार को सेंसेक्स 660 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 73,577.88 स्तर पर खुला है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो निफ्टी 0.89 प्रतिशत गिरकर 22,329.75 स्तर पर खुला है।
शुरुआती कारोबार में गिरावट
मध्य पूर्व में जारी संघर्ष और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स 929.74 अंक टूट गया।
विदेशी फंड के बहिर्प्रवाह और उम्मीद से अधिक गर्म अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने भी बाजार को खराब कर दिया।
अपने पिछले दिन की गिरावट को बढ़ाते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया।
सेंसेक्स में टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स प्रमुख पिछड़ गए।
एशियाई बाजारों का कैसा रहा हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में था। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को काफी गिरावट पर बंद हुआ।
कच्चे तेल की कीमत में रही गिरावट
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 90.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,027 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स
खबर लिखे जाने तक, निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप लूजर रहे हैं, जबकि नेस्ले इंडिया और टीसीएस टॉप गेनर्स हैं।
बीते शुक्रवार ऐसा रहा था बाजार का हाल
बीते कारोबारी दिन, 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार की बात करें तो शेयर बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ और लाल निशान पर ही बंद हुआ था। इसी के साथ बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी।
सेंसेक्स 324 और निफ्टी 96 अंक गिरकर खुला। वहीं शाम को निफ्टी 234.40 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 793.25 अंक या 1.06% लुढ़क कर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ ।
डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर खुला रुपया
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 83.44 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहने से भी निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.46 पर खुला और शुरुआती कारोबार में थोड़ा बढ़कर 83.44 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बता दें, शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 83.38 पर बंद हुआ।