ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

हफ्ते के पहले दिन लाल निशान पर खुला बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की धीमी शुरुआत हुई है। आज भी बाजार लाल निशान पर खुला है। सोमवार को सेंसेक्स 660 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 73,577.88 स्तर पर खुला है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो निफ्टी 0.89 प्रतिशत गिरकर 22,329.75 स्तर पर खुला है।

शुरुआती कारोबार में गिरावट
मध्य पूर्व में जारी संघर्ष और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स 929.74 अंक टूट गया।

विदेशी फंड के बहिर्प्रवाह और उम्मीद से अधिक गर्म अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने भी बाजार को खराब कर दिया।

अपने पिछले दिन की गिरावट को बढ़ाते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया।

सेंसेक्स में टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स प्रमुख पिछड़ गए।

एशियाई बाजारों का कैसा रहा हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में था। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को काफी गिरावट पर बंद हुआ।

कच्चे तेल की कीमत में रही गिरावट
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 90.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,027 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स
खबर लिखे जाने तक, निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप लूजर रहे हैं, जबकि नेस्ले इंडिया और टीसीएस टॉप गेनर्स हैं।

बीते शुक्रवार ऐसा रहा था बाजार का हाल
बीते कारोबारी दिन, 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार की बात करें तो शेयर बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ और लाल निशान पर ही बंद हुआ था। इसी के साथ बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

सेंसेक्स 324 और निफ्टी 96 अंक गिरकर खुला। वहीं शाम को निफ्टी 234.40 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 793.25 अंक या 1.06% लुढ़क कर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ ।

डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर खुला रुपया
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 83.44 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहने से भी निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.46 पर खुला और शुरुआती कारोबार में थोड़ा बढ़कर 83.44 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बता दें, शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 83.38 पर बंद हुआ।

Scroll to Top