फ्लाइट के पास गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे यात्री

मेक्सिको सिटी:  (मानवीय सोच) “वो एक आक्रामक विमान है, पापा…”, ये कहते हुए डेविड टेलेज़ के छोटे बच्चे सहम गए, जैसे ही उन्होंने गुरुवार को अपने एरोमेक्सिको के पैसेंजर विमान के साथ मेक्सिकन मिलिट्री एयरक्राफ्ट को देखा. आक्रामक विमान के पास आते ही गोलीबारी शुरू हो गई. 

कुलियाकान का उत्तरी शहर में हुई घटना के संबंध में बताते हुए टेलेज़ ने कहा, ” हम जैसे ही विमान के टेकऑफ के लिए तैयार हो रहे थे, वैसे ही हमने विमान के एकदम करीब गोलीबारी की आवाज को सुना. ये सुनते ही हम विमान की जमीन पर बैठ गए.”

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एल चापो के नाम से जाने जाने वाले कुख्यात ड्रग लॉर्ड के बेटे और सिनालोआ कार्टेल के एक वरिष्ठ सदस्य ओविडियो गुज़मैन की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को कुलियाकान में हिंसा भड़क उठी. 

एरोमेक्सिको ने कहा कि टेलेज़ की उड़ान में किसी को चोट नहीं आई है. कुलियाकान हवाई अड्डा कुछ ही समय बाद बंद हो गया, क्योंकि सुरक्षा बलों ने शहर में गश्त की, जो जले हुए वाहनों से भरा हुआ था. सुरक्षा हल हिंसक प्रतिक्रिया को रोकने का प्रयास कर रहा था. 

बता दें कि 42 वर्षीय टेलेज अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ परिजनों संग क्रिसमस मनाने के बाद सफर कर रहे थे. 

उन्होंने रॉयटर्स को बताया कि वह रात भर की गोलीबारी के बाद सड़क अवरोधों का सामना करने के बावजूद बिना किसी दुर्घटना के अपनी सुबह 8:24 बजे की उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर परिजनों संग पहुंच गए थे.  हालांकि गुज़मैन की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी तक नहीं हुई थी. गोलीबारी से घबराए हुए सुरक्षा गार्डों ने यात्रियों से जल्दी प्रवेश करने का आग्रह किया. उन्होंने फोन पर कहा, “अधिकारी कुछ नहीं कह रहे थे.” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *