तेजस्वी यादव

केके पाठक के खिलाफ तेजस्वी यादव ने उठाई आवाज

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के एक और आदेश पर विवाद शुरू हो गया है। पाठक ने अपने नए आदेश में शिक्षकों की होली की छुट्टी रद कर प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया है। जिसके बाद शिक्षकों और शिक्षक नेताओं में आक्रोश है।अब राजीनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

केके पाठक के खिलाफ खड़े हुए तेजस्वी यादव
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षकों को होली के दिन भी उपस्थित रहना है। बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि होलिकोत्सव अथवा होली अवकाश के दिन जब पूरा राज्य होली मना रहा होगा, तब शिक्षक अपने परिवार से दूर रहेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। तेजस्वी ने अपने एक्स मीडिया पर इस मामले को पोस्ट भी किया है।

तेजस्वी ने कहा कि आदेश के अनुसार जो शिक्षक ट्रेनिंग में नहीं हैं उन्हें स्कूल जाना पड़ेगा। हालांकि बच्चों की परीक्षाएं टाल दी गई हैं।