मोहम्मदनगर में 1 फरवरी को जमीन के विवाद में तिहरा हत्याकांड हुआ था। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गब्बर उर्फ सिराज की करीब करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसके लिए पुलिस व प्रशासन की टीम ब्यौरा जुटाने में लगी है। मलिहाबाद एसडीएम की ओर से यह कार्रवाई तहसील परिसर के सरोजनी नायडू सभागार में की जाएगी इसके पूर्व पुलिस उपायुक्त पश्चिम डाॅ. दुर्गेश कुमार ने गब्बर की करीब 32 करोड़ की संपत्ति कुर्क कराई थी। एसडीएम मलिहाबाद ने मोहम्मदनगर, मीठेनगर, हमिरापुर में गब्बर की भूमि, बाग समेत तमाम संपत्तियों का ब्योरा जुटा लिया है। जल्द ही गब्बर की संपत्तियों की नीलामी की जाएगी बीती 1 फरवरी को लल्लन उर्फ गब्बर और उसका बेटे फराज का जमीन की पैमाइश को लेकर रिश्तेदार फरीद से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान गब्बर और फराज दो साथियों के साथ फरीद के घर पहुंचे। वहां, ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। फरीद की पत्नी, बेटे और रिश्तेदार ताज की मौत हो गई थी। इस मामले में गब्बर उसके बेटे समेत चारों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
