राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट 2024 का री-एग्जाम लेने का निर्णय लिया है। जिसके लिए एक रिलीज भी जारी की है। एजेंसी द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट-2024 का एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा एनटीए के जारी नोटिस के मुताबिक जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश के लिए यूजीसी – नेट जून 2024 का आयोजन करेगी।
इसके लिए सीबीटी मोड में 83 विषयों पर परीक्षा होगी। जो की 21 अगस्त 2024 से 04 सितंबर 2024 के बीच होगी। इसके अलावा एनटीए ने यह भी बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा के 10 दिन पहले एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर दे दी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, प्रत्येक की अवधि तीन घंटे होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।