उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार रात एक सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई. आग की लपटें कई मीटर तक ऊंची उठती देख दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. आग ने पूरे सिनेमा हॉल को अपनी चपेट में ले लिया है, साथ ही इमारत के ऊपर से धुआं निकल रहा था. थिएटर की कुर्सियां भी पूरी तरह से जल गईं थीं घटना शाहजहांपुर के अम्बा सिनेमा हॉल की है. आग रात 11 बजे लगी और इसका कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सिनेमा हॉल के सुरक्षा गार्ड सोम प्रकाश ने बताया कि रविवार को आखिरी शो के बाद अचानक आग लग गई. सोम प्रकाश ने कहा कि सिनेमा हॉल के अंदर बिजली के तारों में भारी शॉर्ट सर्किट हुआ था. आग आखिरी शो के लगभग 30 मिनट बाद लगी, जब हॉल के कर्मचारी बाहर बैठे थे. हमने देखा कि आग की लपटें ऊपर से आ रही थीं और अंदर भागकर हमने देखा सब कुछ जल गया.
