खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का स्टेडियम में झाड़ू लगाते वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ  (मानवीय सोच)  केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस दौरान निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह समेत तमाम खेल प्रशिक्षकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद ठाकुर ने स्टेडियम के वॉलीबॉल कोर्ट में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

उन्होंने खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उनसे उनकी समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यही कारण है कि अब वैश्विक खेल मंचों पर देश की धाक जम रही है।

स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों ने भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *