फतेहपुर डीएम सी इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें महिला अफसर ने निरीक्षण के दौरान पीछे से धक्का मारकर आगे निकल रहे एक शख्स को पलटकर जोरदार थप्पड़ मारा। इसके बाद सबसे सामने उसे चार बातें सुनाई। आपको बतादें कि फतेहपुर डीएम सी इंदुमती इन दिनों विभिन्न विभागों और शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं। इसी के चलते वे सोमवार को डूडा ऑफिस पहुंची थी। वे निरीक्षण कर रही थीं।
तभी उनके पीछे खड़े एक व्यक्ति का धक्का डीएम को लग गया। इसके बाद उन्होंने पलटकर जोरदार थप्पड़ मारा और उसे जमकर फटकर लगाई। डीएम ने थप्पड़ मारते हुए कहा कि मैं खड़ी हूं क्या दिमाक खराब है, एक महिला खड़ी है और तुम धक्का मुक्की करके आगे बढ़ रहे हो। बदमाश कौन है तु, डीएम को गुस्से में देखकर वह हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। फिर डीएम ने कहा उससे वहां आने का कारण पूछा, इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों से कहा कि बिठाओ इसको। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्योंकि एक महिला डीएम गुस्से में नजर आने के साथ ही शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है।